LG vs AAP: Delhi के शिक्षा मंत्री Manish Sisodia ने LG को अब दिया ऐसा चैलेंज | वनइंडिया हिंदी

2023-02-05 57

दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर आप बनाम एलजी (AAP vs LG) के बीच जुबानी जंग बरकरार है. इस बार दिल्ली के डिप्टी सीएम (Deputy Chief Minister) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia)ने एलजी वीके सक्सेना (Vinay Kumar Saxena)पर जमकर हमला बोला है. मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली के एलजी ने असंवैधानिक तरीके से दिल्ली के सर्विस डिपार्टमेंट (Service Deparment) पर कब्जा कर लिया है. वहीं उन्होंने ये भी आरोप लगाया है कि दिल्ली के एलजी दादागिरी कर रहे हैं. और उन्होंने प्रिंसिपल (Principle) की नियुक्ति की 244 पोस्ट (Post)पर रोक लगाई हुई है. इतना ही नहीं सिसोदिया ने एलजी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि जनता से इस बात की स्टडी (Study) कराने की जरुरत है कि दिल्ली में एलजी की पोस्ट की जरूरत है भी या नहीं.

Delhi, manish sisodia, vk saxena, BJP, AAP, Arvind Kejriwal, Delhi News, Delhi politics, lg vs aap, delhi wants lg or not,दिल्ली न्यूज, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, वी.के. सक्सेना, बीजेपी, आप, LG Saxena, education minister manish sisodia, sisodia attcks on delhi lg, central government, LG banned the appointment, stuck in work, deputy cm sisodia, oneindia hindi, वनइंडिया हिंदी,oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#AAPvsLG
#ManishSisodia
#LGSaxena

Videos similaires